Samastipur

Samastipur RJD : समस्तीपुर में राजद कार्यालय पर ध्वजारोहण, गणतंत्र दिवस उत्साह से मनाया गया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur RJD : समस्तीपुर में राजद कार्यालय पर ध्वजारोहण, गणतंत्र दिवस उत्साह से मनाया गया.

 

समस्तीपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने किया।

 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोमा भारती ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश का राष्ट्रीय पर्व है, जिसे संविधान निर्माण की स्मृति और उसके सम्मान में हर वर्ष मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत को संविधान के माध्यम से समप्रभु, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी और लोकतांत्रिक गणतंत्र घोषित किया गया था।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला प्रधान महासचिव विपिन सहनी ने कहा कि भारतीय संविधान देश के नागरिकों के बीच न्याय, स्वतंत्रता और समानता सुनिश्चित करता है तथा हमें अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक करता है।

इस मौके पर जिला राजद कार्यसमिति के पदाधिकारी एवं सैकड़ों राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।