Samriddhi Yatra : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 जनवरी को अपनी समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के दौरान समस्तीपुर जिले में 827 करोड़ रुपये की 188 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे।
CM नीतीश जनता से सीधे बातचीत करेंगे :
जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बुधवार को यहां बताया कि समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कुमार समस्तीपुर के जितवारपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड मैदान में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में जनता से सीधे बातचीत करेंगे और योजनाओं पर फीडबैक लेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में विभिन्न विभागों की कुल 71 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिनकी कुल लागत 470.24 करोड़ रुपये है। वह 273.22 करोड़ रुपये की 74 योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे और 83.89 करोड़ रुपये की 43 योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

जिले में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा :
इसके अलावा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में बने पंचायत सरकारी भवनों और स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों सहित अन्य योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शहर में बूढ़ी गंडक नदी पर हकीमाबाद और नगरबस्ती के बीच बन रहे RCC पुल और बाईपास सड़क का भी निरीक्षण करेंगे। वह अधिकारियों के साथ जिले में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री समस्तीपुर के सरायरंजन में इंजीनियरिंग कॉलेज में लगाए गए इनोवेशन स्टॉल्स का भी निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए आज से समस्तीपुर और अन्य कार्यक्रम स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।


