Samastipur

Kashipur Premier League : काशीपुर प्रीमियर लीग, एस.के. इंटरटेनमेंट ने जीता फाइनल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Kashipur Premier League : काशीपुर प्रीमियर लीग, एस.के. इंटरटेनमेंट ने जीता फाइनल.

 

समस्तीपुर: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को के.ई. हाई स्कूल मैदान में आयोजित काशीपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में एस.के. इंटरटेनमेंट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नीतीश इलेवन फतेपुर को 42 रन से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए एस.के. इंटरटेनमेंट ने 15 ओवर में 142 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीतीश इलेवन फतेपुर की टीम 100 रन पर सिमट गई और मुकाबला 42 रन से हार गई।

मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा के पूर्व मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें समयबद्धता, अनुशासन, धैर्य, टीम भावना और आत्मविश्वास सिखाते हैं। नियमित खेलकूद से व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से मजबूत बनता है, जिससे जीवन की चुनौतियों का सामना करना आसान होता है।

फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार छोटू कुमार को, जबकि पूरे टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब प्रशांत पटेल को प्रदान किया गया।

विजेता टीम एस.के. इंटरटेनमेंट को अख्तरुल इस्लाम शाहीन द्वारा पल्सर 125 सीसी मोटरसाइकिल और विजेता कप देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता टीम को जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, प्राचार्य ललित कुमार घोष और पूर्व प्राचार्य भुनेश्वर राम ने इलेक्ट्रिक स्कूटर और उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की।

मौके पर राकेश कुमार ठाकुर, ललित कुमार घोष, भुनेश्वर राम, खेल प्रेमी प्रेम वर्धन, मोनू, बाला जी, सोनू कुमार, सैयद फैसल आलम मन्नू, पटना बी.डी. कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डाo रजनीश कुमार, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, मोo रहमान, सत्य वर्धन, विक्रम कुमार, आर्यन, राजू, संदीप कुमार चिंटू सहित हजारों दर्शक उपस्थित थे।