Samastipur

Samastipur Crime : समस्तीपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, शराब कारोबार से जुड़ा होने की चर्चा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Crime : समस्तीपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, शराब कारोबार से जुड़ा होने की चर्चा.

 

समस्तीपुर जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। सिंघिया थाना क्षेत्र के अगरौल गांव स्थित सिबहिया चौर से शनिवार शाम युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान रामकरण शर्मा के पुत्र अमित कुमार शर्मा के रूप में हुई है, जो अग्रवाल गांव का निवासी था।

 

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

शराब कारोबार से जुड़ा था युवक
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक अमित कुमार पिछले कुछ समय से अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों के सम्पर्क में था। परिवार के लोगों ने भी बताया कि वे उसे इस गतिविधि से दूर रहने की सलाह देते थे।

अमित की चाची सुनीता देवी ने बताया कि वह शुक्रवार को मेला देखने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। शनिवार को ग्रामीणों ने चौर के पास पेड़ के नीचे उसका शव देखा तो शोर मच गया। शव देखकर परिजनों ने आरोप लगाया कि शराब कारोबार में शामिल लोगों ने ही उसकी हत्या की है।

परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश
घटना की सूचना फैलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए गांव के पास की सड़क जाम कर दी। उनका कहना था कि पुलिस हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी करे और परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।

डीएसपी ने दी जानकारी
रोसड़ा के डीएसपी संजय सिन्हा ने बताया कि, “मृतक के शरीर पर कई जगह चोट और पिटाई के निशान हैं। प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि युवक की मौत पिटाई के कारण हुई है।” उन्होंने आगे बताया कि फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।