Samastipur

Samastipur News: सरायरंजन प्रखंड के बथुआ गांव में रविदास चेतना मंच द्वारा एक बैठक आयोजित की गई।

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: सरायरंजन प्रखंड के बथुआ गांव में रविदास चेतना मंच द्वारा एक बैठक आयोजित की गई।

 

आज रविवार को सरायरंजन प्रखंड के बथुआ गांव में रविदास चेतना मंच द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत संत शिरोमणि गुरु रविदास के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करने के साथ हुई।

 

बैठक में आगामी 22 फरवरी 2026 को पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित होने वाले संत रविदास की 649वीं जयंती समारोह में शामिल होने की अपील की गई तथा समस्तीपुर जिले से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा हुई। मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत पगड़ी, चादर, माला एवं बुके भेंट कर किया गया।

जयंती समारोह सह बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवचंद्र राम ने कहा कि संत रविदास ने समाज को सामाजिक समरसता, समानता और शिक्षा का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा कि संत रविदास के विचार आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। बैठक के अंत में उन्होंने 22 फरवरी को पटना पहुंचकर जयंती समारोह में शामिल होने का सभी से आह्वान किया।

इस अवसर पर शिवचंद्र राम ने नारा देते हुए कहा—
“आधी रोटी खाएंगे, बेटा-बेटी को पढ़ाएंगे।
आधी रोटी खाएंगे, नशा मुक्त समाज बनाएंगे।
आधी रोटी खाएंगे, अंधविश्वास को मिटाएंगे।”

बैठक को संबोधित करते हुए रविदास चेतना मंच के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार राम ने कहा कि आगामी 22 फरवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल परिसर में आयोजित जयंती समारोह में समस्तीपुर जिले के सभी 20 प्रखंडों से लगभग 100 छोटी-बड़ी गाड़ियों के माध्यम से 2500 से अधिक लोग शामिल होंगे। इसके लिए कार्यक्रम तैयारी समिति का गठन कर लिया गया है। साथ ही जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है तथा जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समारोह को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।