Samastipur

Samastipur Accident : समस्तीपुर में साइकिल सवार पर टूटकर गिरा पेड़, दर्दनाक मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Accident : समस्तीपुर में साइकिल सवार पर टूटकर गिरा पेड़, दर्दनाक मौत.

 

समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में पूर्व वार्ड सदस्य रामनारायण महतो (55 वर्ष) की मौत हो गई। वह साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी गढ़ सिसई गांव के पास एक ताड़ का पेड़ टूटकर उन पर गिर गया, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। मृतक सिमरी वार्ड संख्या-7 के निवासी थे और पूर्व में अपने वार्ड के सदस्य रह चुके थे।

 

तेज हवा और कमजोर पेड़ बना हादसे की वजह
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में क्षेत्र में अचानक तेज हवा चलने लगी थी। उसी दौरान सड़क किनारे स्थित एक पुराना ताड़ का पेड़ बीच से टूटकर गिर पड़ा और साइकिल सवार रामनारायण महतो उसके नीचे दब गए। ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें निकालकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

बताया गया कि जिस ताड़ के पेड़ से यह हादसा हुआ, उस पर कुछ दिन पहले आकाशीय बिजली गिरी थी, जिससे पेड़ कमजोर हो गया था। शनिवार को चली तेज हवा में वह टूटकर गिर गया और यह हादसा हो गया।

ग्रामीणों में शोक, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए
घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को काटकर शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। विद्यापति नगर थाना अध्यक्ष सूरज कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।