Samastipur

Samastipur MLA : समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने तीन विकास योजनाओं का किया उद्घाटन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur MLA : समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने तीन विकास योजनाओं का किया उद्घाटन.

 

समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को जितवारपुर खिरहर पोखर में 29 लाख रुपये की लागत से निर्मित छठ सीढ़ी घाट, शहर के प्रसाद घाट और नीम घाट के बीच नदी तट पर 28.9 लाख रुपये की लागत से बने एक अन्य छठ सीढ़ी घाट, तथा वार्ड-26 में बांध से श्मशान घाट तक जाने वाली सड़क ढलान कार्य का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया।

 

समारोह के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। उद्घाटन के पश्चात संबोधित करते हुए विधायक शाहीन ने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र अब स्वर्णिम विकास के नए शिखरों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की योजनाएं और जनसहभागिता ने समस्तीपुर को बिहार में अग्रणी स्थान दिलाया है।

विधायक ने आगे कहा, “जनता से जो भी वादा किया था, उसे पूरा किया गया है। विकास हमारा संकल्प और जनता की सेवा हमारी प्राथमिकता रही है। आने वाले समय में भी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास जारी रहेगा।”

इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से स्थानीय लोगों को छठ पर्व सहित अन्य धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में सुविधा मिलेगी, साथ ही सड़क ढलान कार्य से आवागमन में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।