Samastipur

Woman Was Attacked With An Iron Rod In Samastipur : समस्तीपुर में बेटी की शादी में भोज नहीं देने पर पड़ोसियों ने महिला के सिर पर किया लोहे की रॉड से वार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Woman Was Attacked With An Iron Rod In Samastipur : समस्तीपुर में बेटी की शादी में भोज नहीं देने पर पड़ोसियों ने महिला के सिर पर किया लोहे की रॉड से वार.

 

Woman Was Attacked With An Iron Rod In Samastipur : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि बेटी की शादी में भोज नहीं देने से नाराज पड़ोसियों ने एक महिला के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया है।

 

घटना में घायल महिला की पहचान अशोक महतो की पत्नी गीता देवी (38), वार्ड-12 माधोपुर निवासी के रूप में हुई है।

“शादी में भोज नहीं देने से नाराज थे पड़ोसी”

पीड़िता गीता देवी ने बताया कि उनके पति राजमिस्त्री का काम करते हैं और चार बच्चे हैं — दो बेटी और दो बेटा। बड़ी बेटी शांति कुमारी की शादी 27 नवंबर 2025 को हुई थी। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से शादी में भोज नहीं दिया गया। इसी बात को लेकर कुछ पड़ोसी नाराज थे और सोमवार को उसके घर पर आकर विवाद करने लगे।

विवाद बढ़ने पर लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया गया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे पहले विभूतिपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कई टांके लगे, सीटी स्कैन कराया जा रहा

इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि महिला के सिर में गंभीर चोट लगी है और कई टांके लगाने पड़े हैं। अभी सीटी स्कैन कराया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद आगे का इलाज किया जाएगा।

पुलिस ने शुरू की जांच

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घायल महिला का बयान दर्ज कराया जा रहा है। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई के लिए विभूतिपुर थाना को केस ट्रांसफर किया जाएगा।