Samastipur

Samastipur Crime Meeting : दरभंगा प्रमंडल के नए डीआईजी मनोज कुमार तिवारी का समस्तीपुर दौरा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Crime Meeting : दरभंगा प्रमंडल के नए डीआईजी मनोज कुमार तिवारी का समस्तीपुर दौरा.

 

Samastipur Crime Meeting : दरभंगा प्रमंडल के नवनियुक्त डीआईजी मनोज कुमार तिवारी शनिवार देर शाम अचानक समस्तीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की और हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं की विस्तृत जानकारी ली।

 

समीक्षा बैठक में एसपी अरविंद प्रताप सिंह सहित जिले के सभी डीएसपी मौजूद रहे। डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा समीक्षा

डीआईजी मनोज कुमार तिवारी पुलिस अधिकारियों के साथ कर्पूरीग्राम भी पहुंचे, जहां 24 जनवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया गया।
इस दौरान मुख्य कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड स्थल और गोकुल फुलेश्वरी चरण कर्पूरी महाविद्यालय परिषद परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

डीआईजी बोले— पुलिसिंग ठीक-ठाक, डिटेक्शन रेट संतोषजनक

निरीक्षण के बाद डीआईजी ने कहा कि समस्तीपुर की पुलिसिंग ठीक-ठाक है और बड़े आपराधिक मामलों में डिटेक्शन का अनुपात अच्छा है।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को—

नियमित दिन व रात्रि पेट्रोलिंग तेज करने

शराब तस्करों पर पैनी नजर रखने

हाल के दिनों में जेल से छूटे अपराधियों पर थाना स्तर पर निगरानी बढ़ाने के स्पष्ट निर्देश दिए।