National

Breaking News : बड़ा हादसा ! पोरबंदर में कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Breaking News : बड़ा हादसा ! पोरबंदर में कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत.

 

गुजरात के पोरबंदर कोस्ट गार्ड एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां भारतीय तटरक्षक बल का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा आज गुजरात के पोरबंदर में नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।

 

तीन जवान सवार थे:

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन जवान सवार थे। आईसीजी अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की जान चली गई है। पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक भागीरथ सिंह जडेजा ने बताया कि यह हादसा दोपहर करीब 12:10 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि आईसीजी का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) तीन चालक दल के सदस्यों को लेकर पोरबंदर हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

तीन की मौत:

उन्होंने बताया कि चालक दल के तीन सदस्यों को हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से जली हुई हालत में पोरबंदर के एक अस्पताल ले जाया गया। कमला बाग थाने के निरीक्षक राजेश कनमिया ने बताया कि चालक दल के तीनों सदस्यों की अस्पताल में मौत हो गई।