Samastipur Crime News: समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के सिरोंपट्टी खतूआहा गांव में एक कपडा की दुकान में लूटपाट की घटना सामने आई है। इस दुकान में दो बदमाश घुसे और हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद बाद इसकी सूचना दुकानदार के द्वारा आसपास के लोगों और खानपुर थाना को दी गई। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के सिरोंपट्टी खतूआहा गांव स्थित कपडे की दुकान में शनिवार रात दो बदमाशग्राहक के रूप में आए और कपड़े पसंद करके उसे पैक करावा किया। इसके बाद दुकानदार सभी कपड़े की पैकिंग कर दो झोले में रखकर दिया। और जब पैसे का डिमांड किया जाता है तो पैसे की जगह बदमाश दुकानदार को हथियार दिखाकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही इस पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर ली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने दुकान से करीब 25 हजार का कपड़ा लेकर भाग गए।
बदमाशों ने लगा रखा था मास्क और मुफ्फलर :
इस घटना के समय दोनों बदमाशों ने मास्क और मुफ्फलर लगा रखा था। दुकानदार के अनुसार बदमाशों ने दुकान में घुसते ही कपड़ा दिखाने को कहा। आरोपियों ने कपड़े पसंद करके उसे पैक करवाया। इसके बाद दुकानदार ने सभी कपड़े की पैक कर दो झोले में रखकर दिया और पैसे मांगे। इसके बाद उन्होंने दुकानदार को हथियार दिखा कर डराया-धमकाया और मौके से कपड़ा लेकर फरार हो गए।