मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा (CM Nitish Pragati Yatra) के तहत मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने रामदयालु आरओबी, बागमती नदी पर अतरार हथौड़ी औराई हाई लेवल ब्रिज, दिघरा रामपुर साह रिंग रोड का नक्शा और डीपीआर देखा। साथ ही अधिकारियों को जल्द परियोजना शुरू करने का निर्देश दिया। करीब 10 मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिघरा रामपुर साह पहुंचे। जहां उन्होंने रिंग रोड निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जिले में 450 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। नीतीश कुमार ने लालू यादव के प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा कि वे गलती से दो बार उनके साथ चले गए। अब वे इधर-उधर नहीं जाएंगे।
📡#Live माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar के द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर जिला के मुशहरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत-नरौली में पंचायत सरकार भवन,जीविका भवन, मनरेगा पार्क का उद्घाटन एवं विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण।@DM_Muzaffarpur#प्रगति_यात्रा https://t.co/01Pf9suTYl
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) January 5, 2025
नीतीश बोले- अब इधर-उधर नहीं:
मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं के विकास के लिए काफी काम किया। इन लोगों को काफी आगे बढ़ाया। एक बार फिर उन्होंने कहा कि मैं गलती से दो बार वहां चला गया था। अब मैं अपने पुराने दोस्त के पास वापस आ गया हूं। अब मैं इधर-उधर नहीं जाऊंगा। उन लोगों ने महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किया। उन दिनों शाम के बाद कोई बाहर नहीं निकलता था। अब महिलाओं के चेहरे देखिए, कैसी दिखती हैं। हमने बिहार के सभी वर्गों के लोगों के लिए काम किया। लालू यादव के ऑफर के बाद नीतीश कुमार का यह बयान काफी अहम है। लालू यादव ने शामिल होने का ऑफर देते हुए कहा था कि अगर नीतीश कुमार आते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए आरजेडी का दरवाजा बंद है।