Samastipur

Samastipur DM : समस्तीपुर डीएम ने करेह नदी पुल का किया निरीक्षण.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur DM : समस्तीपुर डीएम ने करेह नदी पुल का किया निरीक्षण.

 

 

समस्तीपुर जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह द्वारा बिथान प्रखंड में नाबार्ड द्वारा ऋण संपोषित योजना के तहत दर्जिया फूहिया कमला नदी तटबंध तथा करेह नदी के दक्षिण तटबंध के बीच करेह नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का स्थल निरीक्षण किया गया। इस पुल का निर्माण 15 जुलाई 2024 तक पूरा किया जाना तय किया गया है। यातायात का प्रारंभ 31 जुलाई 2024 तक किया जाएगा।

   

पुल की महत्वपूर्ण जानकारी:

  • पुल में कुल 19 स्पेन हैं।
  • प्रति स्पेन की लंबाई 24 मीटर है।
  • मिट्टी के कार्य को लगभग पूरा कर लिया गया है।
  • एप्रोच रोड के स्लोप पर बोल्डर पिचिंग का कार्य भी प्रगति पर है।

Leave a Comment