Bihar News : बिहार कैबिनेट ने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषित विभिन्न योजनाओं को लागू करने की मंजूरी दे दी है। 20 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 188 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनमें से 121 को मंत्रिपरिषद से मंजूरी मिली, जबकि 67 को विभागीय स्तर पर मंजूरी मिली।
कैबिनेट सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि प्रगति यात्रा से संबंधित 39 एजेंडों को पहले ही मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दे दी थी। हाल की बैठक में उन्होंने 82 अतिरिक्त योजनाओं को मंजूरी दी। इस प्रकार प्रगति यात्रा श्रृंखला से स्वीकृत घोषणाओं की कुल संख्या 121 हो गई है।
नगर विकास एवं आवास विभाग को 495.12 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाओं को मंजूरी मिली। ग्रामीण निर्माण विभाग को 64.69 करोड़ रुपये की दो योजनाओं को मंजूरी मिली। वहीं, 344.01 करोड़ रुपये की लागत वाली सात पर्यटन पहलों को भी हरी झंडी दी गई।
ऊर्जा विभाग को 663.61 करोड़ रुपये की चार योजनाओं को मंजूरी मिली। जल संसाधन विभाग को 3,645.67 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं को मंजूरी मिली। इसके अलावा 862.34 करोड़ रुपये की दो स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को भी मंजूरी दी गई।