Samastipur News : समस्तीपुर में सरस्वती पूजा के चंदे के पैसे के हिसाब को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से कुल पांच लोग घायल हो गए हैं। एक पक्ष से तीन और दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के अंगार घाट थाना क्षेत्र के चैता गांव की है।
इस घटना में घायल रंजीत सदा की पत्नी सीता देवी ने बताया कि गांव में आयोजित सरस्वती पूजा के लिए चंदा इकट्ठा किया गया था। रंजीत सदा ने चंदे के पैसे का हिसाब गोपाल सदा से मांगा, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। सीता देवी का कहना है कि बुधवार की सुबह जब रंजीत शौच के लिए जा रहा था, तो गोपाल और उसके पिता देवेंद्र सदा ने उसे घेर लिया और खेत में पीटना शुरू कर दिया। जब उपेंद्र सदा मौके पर पहुंचे, तो उनकी भी पिटाई कर दी गई। बीच-बचाव करने के दौरान संजीत सदा भी घायल हो गए।
दूसरे पक्ष के देवेंद्र सदा का कहना है कि वे बटाई पर खेती करते हैं और अपने खेत में फसल की रखवाली कर रहे थे। इसी बीच रंजीत, उपेंद्र और संजीत वहां पहुंचे और उनके साथ मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने उनका बेटा गोपाल सदा आया तो उसे भी पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
अस्पताल प्रशासन की सूचना पर नगर थाना पुलिस वहां पहुंची और घायलों का बयान दर्ज किया। इस संबंध में इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों का बयान लेकर आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।