Rosera

Samastipur News : समस्तीपुर में वायरल डांसर माही-मनीषा के कार्यक्रम में जमकर बवाल!

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में वायरल डांसर माही-मनीषा के कार्यक्रम में जमकर बवाल!

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में वायरल डांसर माही-मनीषा के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ। हंगामा इस कदर बढ़ा कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। भीड़ ने माही-मनीषा पर जूते-चप्पल फेंकी और तोड़फोड़ की। स्थिति को बिगड़ता देख खुद माही ने माइक थामी और भीड़ से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। मामला जिले के बिथान थाना क्षेत्र के सोहमा का है।

   

जानकारी के मुताबिक जिले के बिथान प्रखंड के सोहमा में सरस्वती पूजा के अवसर पर सोशल मीडिया पर वायरल भोजपुरी की प्रसिद्द डांसर माही और मनीषा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें दर्शको की फरमाइशें पूरी नहीं करने पर भीड़ ने बवाल मचाना शुरू कर दिया। बेकाबू भीड़ ने स्टेज पर जूते-चप्पल बरसाने लगे। जिसके कारण कार्यक्रम को बंद करना पड़ा।

 

 

हालांकि, इस दौरान समिति के लोगों ने भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब भीड़ कंट्रोल नहीं हुई। इसके बाद डांसर माही, मनीषा ने खुद माइक संभाला और भीड़ से हंगामा न करने की अपील की। जिसके बाद लोग शांत हुए और कार्यक्रम दोबारा शुरू किया गया।

इस डांस प्रोग्राम को देखने आएं लोगों ने कहा कि कार्यक्रम में काफी भीड़ थी, लोग तरह तरह के डिमांड कर रहे थे। जिसे पूरा नहीं करने से नाराज लोगों ने हंगामा करना शुर कर दिया। वहीं हंगामा को लेकर पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सुमन ने कहा कि लोगों की भीड़ के द्वारा हंगामे की वजह से कार्यक्रम को कुछ देर तक रोकना पड़ा था, क्योंकि भीड़ बेकाबू हो गई थी।

Leave a Comment