National

Delhi Election 2025 : दिल्ली में वोटिंग के बीच सीलमपुर में बुर्के को लेकर बवाल, बीजेपी के विरोध पर हंगामा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Delhi Election 2025 : दिल्ली में वोटिंग के बीच सीलमपुर में बुर्के को लेकर बवाल, बीजेपी के विरोध पर हंगामा.

 

 

Delhi Election 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सभी 70 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस बीच कुछ जगहों पर हंगामे की खबरें भी आ रही हैं। सीलमपुर, जंगपुरा और ग्रेटर कैलाश में प्रशासन और नेताओं के बीच बहस देखने को मिली।

   

सीलमपुर में बुर्के में वोटिंग को लेकर बवाल हो गया। बीजेपी ने आरोप लगाया कि बुर्के की आड़ में गलत वोट डाले जा रहे हैं। हंगामा इतना बढ़ गया कि बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। बीजेपी ने आरोप लगाया कि आर्यन पब्लिक स्कूल ब्रह्मपुरी में बनाए गए बूथ पर फर्जी वोटिंग हो रही थी। स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं ग्रेटर कैलाश में AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। सौरभ का आरोप है कि लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है।

 

 

मतदाताओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग- भारद्वाज :

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। इस मामले पर सौरभ भारद्वाज की पुलिस से बहस भी हुई। वहीं सौरभ भारद्वाज के आरोप पर पुलिस का कहना है कि वे नियमों के मुताबिक काम कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि सब कुछ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हो रहा है, क्योंकि दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है।

मनीष सिसोदिया की सीट पर भी हंगामा :

आप नेता मनीष सिसोदिया की सीट जंगपुरा पर भी विवाद की खबर है। जंगपुरा इलाके के सराय काले खां में पुलिस और सिसोदिया के बीच बहस हुई है। दरअसल, सिसोदिया ने भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया था, जिसके बाद भाजपा और आप कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इस दौरान सिसोदिया के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। सीलमपुर में बुर्का पहनकर फर्जी वोट डालने का आरोप

सीलमपुर सीट पर बीजेपी ने आरोप लगाया कि बुर्का पहनकर फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने बयान दिया कि फर्जी वोट डालने का आरोप साबित नहीं हुआ है और कहा कि बुर्का उतरवाकर बूथ पर चेकिंग की जा रही है।

Leave a Comment