News

Union Budget 2024: 23 जुलाई को पेश होगा केन्द्रीय बजट, संसद सत्र की तारीखों का ऐलान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Union Budget 2024: 23 जुलाई को पेश होगा केन्द्रीय बजट, संसद सत्र की तारीखों का ऐलान.

 

केंद्रीय बजट 2024 की तारीखों की घोषणा हो गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को संसद में बजट पेश करेंगी। यह सीतारमण का लगातार सातवां बजट होगा। 22 जुलाई से 12 अगस्त तक संसद सत्र चलेगा।

   

18वीं लोकसभा का पहला सत्र समाप्त हो चुका है, जिसमें नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली थी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने यह जानकारी दी।

संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि राष्ट्रपति ने 22 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 तक बजट सत्र के लिए संसद के दोनों सदनों को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। केंद्रीय बजट 2024-25 को 23 जुलाई 2024 को लोकसभा में पेश किया जाएगा। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने के कारण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया था, और अब 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

   

Leave a Comment