Bihar

Bihar News : दरभंगा में दवा दुकानदार की हत्याकर रेलवे गुमटी के पास फेंका, इलाके में फैली सनसनी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : दरभंगा में दवा दुकानदार की हत्याकर रेलवे गुमटी के पास फेंका, इलाके में फैली सनसनी.

 

 

Bihar News : दरभंगा में मंगलवार को एक दवा दुकान मालिक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान नारायणपुर गांव निवासी मनोज कुमार साहू (40) के रूप में हुई है। वह रागोपुर दक्षिण पंचायत के नैना गांव में दवा दुकान चलाता था। प्रत्येक दिन की तरह वह सोमवार की रात भी दुकान से घर लौट रहा था। इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव को रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित ईंट भट्ठे में फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

   

मृतक की पत्नी पूजा कुमारी ने बताया कि उसका पति मनोज दो साल से गैना गांव में मेडिकल स्टोर चला रहा था। वह ग्रामीण चिकित्सक का भी काम करता था। वह प्रतिदिन रात आठ बजे दुकान बंद कर घर लौटता था। सोमवार की रात जब पति साढ़े नौ बजे तक घर नहीं पहुंचा तो उसने मोबाइल पर संपर्क किया। उसका फोन नहीं लगने पर उसने मकान मालिक को फोन कर जानकारी ली। मकान मालिक ने बताया कि मनोज रात साढ़े आठ बजे दुकान बंद कर चला गया था।

 

 

जब लोगों ने आसपास खोजबीन की तो मनोज का शव कनोखर रेलवे क्रॉसिंग के पास ईंट भट्ठे में पड़ा मिला। आशंका है कि घर लौटने के दौरान किसी ने उसकी हत्या कर शव को वहां फेंक दिया। सूचना मिलने पर मनीगाछी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा के डीएमसीएच भेज दिया।

थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि घटनास्थल से खून से सना फुटबॉल रॉड, मृतक का मोबाइल और बाइक बरामद किया गया है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि वह मिलनसार था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। हत्या किसने और क्यों की, इसकी जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।

Leave a Comment