Bihar

IGIMS के PG डॉक्टर ने की आत्महत्या ! घर से शव बरामद, वजह का खुलासा नहीं.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
IGIMS के PG डॉक्टर ने की आत्महत्या ! घर से शव बरामद, वजह का खुलासा नहीं.

 

IGIMS के एक पीजी डॉक्टर ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली है। मृत डॉक्टर की पहचान आईजीआईएमएस, पटना के रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर आर्यन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसका शव  दीघा थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर स्थित मकान से बरामद किया है। आर्यन कुमार आईजीआईएमएस में द्वितीय वर्ष का छात्र है। दीघा थाना प्रभारी ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे सुचना मिली डॉक्टर आर्यन ने दीघा स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएफएल टीम को बुलाया गया है। वहीं मृतक के पिता भी पटना पहुंच रहे हैं। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।

   

 

घर पर अकेला था आर्यन:

वह पटना के राजा बाजार इलाके में किराए के कमरे में रहता था। सोमवार की रात वह शिवाजी नगर स्थित अपने घर पहुंचा। उसके माता-पिता सुपौल जिले के गांव गए हुए थे। घटना के वक्त मृतक अपने घर में अकेला था। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम जांच कर रही है। मृतक एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुका था। वह रेडियोलॉजिस्ट विभाग में पीजी द्वितीय वर्ष का छात्र था।

 

दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे लोग:

विधि व्यवस्था डीएसपी 2 दिनेश पांडेय ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली थी कि एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। यहां आकर जांच की तो अभी पता चला है कि आर्यन कुमार ने आत्महत्या कर ली है। उसकी उम्र करीब 29 वर्ष है। उसके माता-पिता घर गए हुए थे। दोस्तों से बातचीत के अनुसार रात करीब नौ बजे वह किराये के मकान से अपने घर आया था। सुबह घरवालों ने फोन करने की कोशिश की। लेकिन, फोन नहीं उठा। फिर मकान के किराएदार को फोन किया। दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन नहीं खुला।

इसके बाद डॉक्टर के दोस्तों को बुलाया गया। उन्होंने भी दरवाजा खटखटाया। लेकिन, नहीं खुला। इसके बाद बल प्रयोग कर दरवाजा खोला गया। वह किचन में तौलिया से ऊंचाई से लटका हुआ था। एफएसएल की टीम पहुंच चुकी है। अब तक की जांच के अनुसार यह आत्महत्या है। ऐसा क्यों है? जांच के बाद पता चलेगा। वहां से सिर्फ मोबाइल बरामद हुआ है। पिता बैंक से रिटायर हैं। मां सुपौल में ही शिक्षिका हैं।

 

 

   

Leave a Comment