Samastipur

Samastipur : लोकसभा में बाबा साहब पर अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : लोकसभा में बाबा साहब पर अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ शहर में प्रदर्शन किया।बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय से पदयात्रा निकाली, जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए सदर एसडीओ कार्यालय के समीप अंबेडकर स्थल पर समाप्त हुई। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अबू तमीम की अध्यक्षता में एक सभा का भी आयोजन किया गया।

 

सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संबंध में अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

 

 

उन्होंने कहा कि अमित शाह के इस बयान के बाद पूरे देश में अमित शाह की आलोचना हो रही है। बाबा साहब की वजह से ही आज देश का संविधान जिंदा है और हम सभी संविधानों पर विश्वास करते हैं। बाबा रामदेव साहब पर इस तरह की टिप्पणी से पता चलता है कि भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है। लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। कांग्रेस का यह आंदोलन सदन से लेकर सड़क तक जारी रहेगा। जुलूस के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह इस्तीफा दो, बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा भारत समेत कई जोरदार नारे लगाए।

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय, अबू तनवीर, विजय शंकर शर्मा, देवनारायण झा, सत्यनारायण सिंह, सरोज कुमार सिंह, मिथिलेश पोद्दार, अंजनी मिश्रा, मुकेश चौधरी, ठाकुर मनोज भारद्वाज, समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। बाद में कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रभारी जिलाधिकारी से मिला और उन्हें राष्ट्रपति को संबोधित एक कड़ा पत्र सौंपा।