BPSC EXam Update : बिहार में 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने को लेकर छात्र गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका नेतृत्व करने वाले अधिकतर लोग अभ्यर्थी भी नहीं हैं। वे बेबुनियाद अफवाह फैलाकर अभ्यर्थियों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप लगाकर लोगों को भड़का रहे हैं और विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार की शाम कुछ उपद्रवियों ने गर्दनीबाग अस्पताल में घुसकर डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की और तोड़फोड़ की।
क्या बोले पटना डीएम?
जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि अफवाह फैलाने और लोगों को भड़काकर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, सख्त कार्रवाई की जाएगी। छात्रों को भड़काने और अफवाह फैलाने में कुछ कोचिंग संचालक भी शामिल हैं। इनमें रामान्शु क्लासेज के रामान्शु कुमार, सुनामी जीएस गुरु सुजीत, ज्ञान बिंदु जीएस क्लासेज के रोशन आनंद, तथाकथित छात्र नेता दिलीप कुमार, परफेक्शन जीएस के चंदन प्रिया और कौटिल्य जीएस के प्रवीण कुमार और प्रदीप कुमार आदि शामिल हैं।
वहीं, कुछ लोग इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी तथ्यहीन तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर अफवाह फैला रहे हैं। जो गंभीर अभ्यर्थी हैं, वे इन विरोध प्रदर्शनों में शामिल नहीं हैं।
यह भी कहा गया है कि तीन प्रदर्शनकारियों पूर्वी चंपारण के राहुल कुमार, वैशाली के आशुतोष आनंद और सुनामी गुरु उर्फ सुजीत को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनकी हालत सामान्य बताई है।
बीपीएससी की दोबारा परीक्षा हो: पप्पू यादव
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव सोमवार को गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बात की। पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। हमारी मांग है कि 70वीं बीपीएससी की दोबारा परीक्षा हो। बीपीएससी परीक्षा में जमकर धांधली हुई है।
उन्होंने कहा कि मैं आपकी लड़ाई अकेले लड़ूंगा और जहां जरूरत होगी, वहां धरना पर बैठूंगा। अगर एक-दो दिन में परीक्षा रद्द नहीं हुई तो मैं छात्रों के साथ बीपीएससी के सामने धरना पर बैठूंगा।
परीक्षा में हंगामा करने के आरोप में दो और गिरफ्तार:
अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर 13 दिसंबर को बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र लीक होने और प्रश्नपत्र देर से जमा करने के आरोप में हंगामा करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पटना पूर्वी के पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा ने सोमवार को अगमकुआं में प्रेस वार्ता के दौरान दी।