Samastipur

Samastipur News : समाजवादी नेता राम जपित राय की 23वीं पुण्यतिथि पर लोंगो ने दी श्रद्धांजलि.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समाजवादी नेता राम जपित राय की 23वीं पुण्यतिथि पर लोंगो ने दी श्रद्धांजलि.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में मंगलवार को पूर्व राजद अध्यक्ष और समाजवादी नेता रामजपित राय की 23वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान लोगों ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए हसनपुर विधानसभा से राजद के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने उन्हें गरीबो का मसीहा , सामाजिक न्याय का मजबूत स्तम्भ बतलाया। उन्होंने कहा की रामजपित बाबू ने जीवन का क्षण- क्षण व शरीर का कण-कण गरीबो के कल्याण व राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित किया।

 

वहीं नगर निगम के उपमेयर रामबालक पासवान ने कहा कि वे एक निर्भीक पत्रकार , कवि, लेखक, साहित्यकार, ओजस्वी वक्ता, गरीबो के मसीहा और महान समाजवादी नेता थे। भाकपा-माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राम जपित राय दल विशेष के नहीं, एक जननेता थे। अगर उनके पास किसी भी वक्त किसी भी दल, जाति और धर्म के व्यक्ति कोई समस्या लेकर जाते थे तो वह उसके समस्या के समाधान जरुर करते थे। यही वजह है कि लोग उन्हें प्यार से भाई जी कहकर बुलाते थे। वे लोंगो के लिए हमेशा उपलब्ध रहते थे।

 

 

इस श्रद्धांजलि सभा को विभा देवी, चंद्रिका प्रसाद सिंह, कम्युनिस्ट नेता सुरेंद्र कुमार मुन्ना, जिला प्रधान महासचिव विपीन सहनी, जिला राजद के वरीय उपाध्यक्ष चंद्रिका सिंह, भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना, खानपुर प्रमुख सन्नी हजारी, राजद के प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सहनी, समाजसेवी डाo ज्ञानेन्द्र, मोo नगर प्रमुख जवाहर लाल राय, वरीय नेत्री उर्मिला देवी, प्रदेश महासचिव सदानंद झा, वरीय नेता प्रोफेसर राजेन्द्र भगत, पूर्व जिला पार्षद शंभु भूषण यादव, वरीय समाजसेवी जयमंगल यादव, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष ललन यादव, जिला उपाध्यक्ष रामविनोद पासवान आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम का संचालन भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विधान पार्षद सह राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती ने किया।

इस मौके पर राजद नेता सत्यविन्द पासवान, राजद दलित सेल के प्रदेश सचिव राजेन्द्र राम, प्रवक्ता भिखारी लाल सिंह, प्रवक्ता संजय नायक, पूर्व प्रमुख सुरेश राय, कार्यालय सचिव रोशन यादव, प्रमोद कुमार राय, मनोज राय, जितेन्द्र सिंह चंदेल, महेश राय, गुंजन देवी, शत्रुघ्न यादव, लक्ष्मीकांत निराला, पवन राय, सुंदरेश्वर राय, पूर्व जिला पार्षद मोo मुराद, पूर्व प्राचार्य राजकुमार राय राजेश, कवि रामाश्रय राय राकेश, पूर्व प्रमुख विभा देवी, जिला पार्षद हेमलता कुमारी, जिला पार्षद ममता कुमारी, अधिवक्ता मोo शाहिद हुसैन, मदन राय, रामानंद राय, हरिश्चंद्र राय, चमन यादव, हरेंद्र कुमार, विजय कुशवाहा, जयशंकर राय, बेचन राय, चंदन सहनी, उमा राय, अशोक साह, वरीय नेता गंगा यादव, एस.के.निराला, बनारसी ठाकुर, मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान, दीपक यादव, लालबहादुर पंडित, पूनम देवी, रामनाथ राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।