Samastipur : समस्तीपुर बाइक लूटने आए बदमाशों ने युवक को किया जख्मी.

समस्तीपुर जिले के चकमहेसी थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक पर बदमाशों ने हमला कर दिया। रविवार रात बेंगरी चौर में हुई इस घटना में बदमाशों ने युवक से बाइक लूटने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहने पर उसे धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर दिया।

   

घायल युवक, अमरजीत कुमार, जो सहुरी सैदपुर गांव का रहने वाला है, अपने घर लौट रहा था जब बेंगरी चौर के पास पुल के समीप तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया। युवक के विरोध करने और शोर मचाने पर बदमाशों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर और कमर पर गंभीर चोटें आईं।

 

ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से पहले ही बदमाश वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने युवक को गंभीर हालत में समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर चकमहेसी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने दो हमलावरों की पहचान की है, जबकि तीसरा अज्ञात है। चकमहेसी थाना अध्यक्ष शिव ज्योति कुमारी ने कहा कि पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

   

Leave a Comment