Samastipur : समस्तीपुर में बैंक से रुपए निकाल पैदल जा रही महिला से 49 हजार रुपए छीना.

समस्तीपुर जिले के सिंघिया बाजार में दिनदहाड़े एक महिला से 49 हजार रुपये लूट लिए गए। महिला बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रही थी, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे निशाना बनाया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

   

पीड़ित महिला, कोरेशा खातून, ने बताया कि वह भारतीय स्टेट बैंक की सिंघिया शाखा से 49 हजार रुपये निकालकर अपने देवर के साथ घर लौट रही थी। बैंक में रुपये गिनने के बाद, उसने उन्हें थैले में रखकर अपने आंचल से छिपा लिया था और पैदल ही बाजार की ओर बढ़ रही थी। जैसे ही वह बैंक से कुछ दूरी पर गली में पहुंची, बाइक पर सवार दो युवक उसके पास आए और थैला छीनकर तेजी से भाग निकले। कोरेशा खातून के शोर मचाने के बावजूद कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया।

 

घटना की जानकारी मिलते ही सिंघिया थाना की पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए, दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है, और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। कोरेशा खातून ने आरोप लगाया है कि हिरासत में लिए गए युवक ही लूट में शामिल थे। सिंघिया थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने कहा कि घटना के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया है और महिला के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।

   

Leave a Comment