विभूतिपुर : प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक प्रखंड कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुई. अध्यक्षता समिति अध्यक्ष पंसस मिथिलेश कुमार ने की. इसमें प्रावि धोबीटोल में फर्जी शिक्षक की बहाली को लेकर सदस्यों ने असंतोष जताया. प्रखंड के विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया.
मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को लेकर भी विमर्श किया गया. समिति सचिव सह बीइओ कृष्णदेव महतो ने बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन का संकल्प दोहराया. विभाग की प्रगति से सभी सात सदस्यों को अवगत कराने की जिम्मेवारी लेखपाल योगेश कुमार को सौंपा गयी गयी.
मौके पर राम प्रकाश महतो,उपमुखिया राजबली राय, पंसस प्रभात कुमार,सत्यभामा देवी ,हिमांशु कुमार आदि थे.