समस्तीपुर : आइसा जिला कमेटी का विस्तारित बैठक आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज तथा जिला सचिव सुनील कुमार सिंह के संचालन में हुई. बैठक में आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह भी सम्मिलित हुए. बैठक में राज्य परिषद की बैठक की समीक्षा,आगामी सांगठनिक कार्यभार की जिम्मेदारी तय करने, शिक्षक भर्ती घोटाला तथा शिक्षक भर्ती से जुड़े दस्तावेजों की गहनता से जांच कर फर्जीवाड़ा करने वाले पर सख्त कार्रवाई व छात्रों के स्थानीय सवालों पर आंदोलनात्मक निर्णय एवं 1 से 20 सितंबर तक संगठन के सदस्यता अभियान के तहत 15 हजार सदस्य बनाते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा भारत स्काउट एंड गाइड के अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ डीईओ के उदासीन रवैया के खिलाफ घेराव व प्रदर्शन करने समेत अन्य निर्णय लिए गए.

समस्तीपुर से जिस प्रकार फर्जी शिक्षक भर्ती उजागर हुआ है वह एक कलंक है.
आइसा नेताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समस्तीपुर से जिस प्रकार फर्जी शिक्षक भर्ती उजागर हुआ है वह एक कलंक है. मामला उजागर होने के बाद से बीपीएससी और शिक्षा विभाग के कार्य प्रणाली पर प्रश्न खड़े किए जा रहे है जो शर्मनाक है. शिक्षक भर्ती से जुड़े दस्तावेजों का सख्ती से जांच कर कार्रवाई करने, संलिप्त दोषियों को हटाने व डोमिसाइल लागू करने समेत अन्य मांग को ले 10 सितंबर को डीईओ के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा.

समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर कैम्पस को काउंसिलिग व चुनाव के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा ले लिए जाने से छात्रों की पढ़ाई बाधित होती है, जिससे छात्रों में आक्रोश व्याप्त है. कॉलेज कैंपस में 9 सितंबर को छात्रों द्वारा प्रतिरोध व्यक्त किया जाएगा. बैठक में कार्यालय सचिव राजू झा, जिला सह सचिव मो फरमान, संजीव कुमार, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, रविरजन, उदय कुमार, गौतम सैनी, मो. फैज, रोहित कुमार, विशाल कुमार, मो. शाकिब, रूपेश कुमार आदि शामिल थे.

