Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में पूजा पंडाल में बिजली का तार ठीक कर रहे टेंटकर्मी की करेंट लगने से मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में पूजा पंडाल में बिजली का तार ठीक कर रहे टेंटकर्मी की करेंट लगने से मौत.

 

 

दलसिंहसराय : शहर के मेन बाजार में गणेश पूजा पंडाल में बिजली का तार ठीक करने के दौरान देर रात्रि बिजली करेंट की चपेट में आए टेंटकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक टेंटकर्मी की पहचान बसढ़िया पंचायत के महनैया काली चौक वार्ड संख्या 14 निवासी स्व. वेदानंद गुप्ता के पुत्र देवव्रत कुमार उर्फ राजू (21) में हुई है.

   

स्वजनों ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से भगवानपुर चकशेखू मनोकामना मंदिर के समीप बाबुल टेंट हाउस में बिजली मिस्त्री के रूप में काम करता था. बताया जाता है कि मृतक मेन बाजार में हो रही गणेश पूजा पंडाल में तार जोड़ने का काम कर रहा था. रात्रि में 10 बजे टेंट संचालक के द्वारा फोन करने पर लाइन ठीक करने गया था. इसी दौरान बिजली के करंट की चपेट में आ गया.

हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को स्वजनों को सौप दिया. रविवार की सुबह स्वजन ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ दलसिंहसराय – समस्तीपुर सड़क के काली चौक के पास सड़क जाम कर दिया. इधर, सड़क जाम की सूचना जुटे पुलिस ने स्थानीय जन प्रतिनिधि के सहयोग से अक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. जाम की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, दारोगा रंजीत कुमार सिंह ,मुखिया हेमंत कुमार साहनी, सरपंच प्रकाश सिंह आदि पहुंचे थे.

Leave a Comment