Samastipur

Rosera

Samastipur News: समस्तीपुर में मेडिकल स्टूडेंट की मिली लाश, दोस्त के साथ गांव में भोज खाने गया था.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर में मेडिकल स्टूडेंट की मिली लाश, दोस्त के साथ गांव में भोज खाने गया था.

 

समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के जंदाहा चौक के पास बुधवार सुबह एक मेडिकल छात्र का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान बंडीहा वार्ड-4 निवासी मंजेश कुमार (23) के रूप में की गई, जो दरभंगा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा था। शव पर कई जगह जख्म के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है।

 

परिजनों के अनुसार, मंजेश 16 सितंबर को अपने गांव लौटा था और विश्वकर्मा पूजा की रात अपने मित्रों के साथ भोज करने के बाद गांव में ऑर्केस्ट्रा देखने गया था। रात करीब 2 बजे मंजेश के मित्रों ने उसके परिवार को फोन कर बताया कि उसका शव जंदाहा के पास सड़क किनारे पड़ा मिला है।

मंजेश के चचेरे भाई कमल किशोर ने बताया कि मंजेश अपने मित्र राजीव के साथ भोज के लिए गया था, जिसके बाद ऑर्केस्ट्रा देखने चला गया। बाद में एक्सीडेंट की सूचना दी गई, लेकिन शव की हालत देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। राजीव भी घर से फरार है और उसका मोबाइल बंद है, जिससे शक और गहरा हो गया है।

पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। रोसरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।