Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में पुलिस पर फायरिंग कर आरोपी फरार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर में पुलिस पर फायरिंग कर आरोपी फरार.

 

 

समस्तीपुर जिले के पुरुषोत्तमपुर पंचायत के छेठ बखरी गांव में मंगलवार की शाम एक घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। बाइक लूट के मामले में फरार आरोपी गुलाब राय को पकड़ने पहुंची चकमेहसी पुलिस की बदमाश के परिजनों से तीखी झड़प हो गई। इसी बीच, आरोपी फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहा।

   

चकमेहसी थाने की पुलिस मंगलवार को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के छेठ बखरी गांव में आरोपी गुलाब राय की तलाश में पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी के घर पहुंचकर उसके बारे में पूछताछ की, परंतु परिजनों ने उसके घर पर नहीं होने का दावा किया। पुलिस ने जब घर की तलाशी लेनी चाही, तो परिजनों ने विरोध जताया और पुलिस के साथ झड़प करने लगे।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इसी बीच घर में छिपा बदमाश गुलाब राय, पिस्तौल से एक राउंड फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गया। इस घटना के दौरान झड़प में राजू राय की 65 वर्षीय पत्नी मिथलेश देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कल्याणपुर में भर्ती किया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर सदर अस्पताल, समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को घेरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर कल्याणपुर थाना से सब इंस्पेक्टर सिंपी कुमारी मौके पर दलबल के साथ पहुंचीं और गुस्साए लोगों को समझाकर स्थिति को नियंत्रण में लाया।

चकमेहसी थानाध्यक्ष दिव्या ज्योति कुमारी ने बताया कि बाइक लूट के मामले में आरोपी युवक को पकड़ने के लिए पुलिस टीम पहुंची थी। हालांकि, उन्होंने फायरिंग की घटना से इनकार किया और बताया कि आरोपी ने एक गार्ड को पिस्तौल दिखाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह सफलतापूर्वक फरार हो गया।

कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि इस झड़प में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, परंतु पुलिस इस दावे को खारिज कर रही है। कल्याणपुर के प्रशिक्षु डीएसपी व थानाध्यक्ष विकास केशव ने भी फायरिंग की घटना से इंकार किया और कहा कि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को शांत कराया।

Leave a Comment