Samastipur

Samastipur Police : समस्तीपुर एसपी सहित 18 पुलिस अधिकारियों को मिला सम्मान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Police : समस्तीपुर एसपी सहित 18 पुलिस अधिकारियों को मिला सम्मान.

 

   

दरभंगा में आयोजित बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह 2024 में समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी सहित 18 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इन अधिकारियों को डीजीपी से प्रशस्ति पत्र और नकद राशि प्रदान की गई। बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह 2024 का आयोजन दरभंगा में धूमधाम से हुआ, जहां समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी समेत 18 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को उनकी असाधारण सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इन सभी को डीजीपी की ओर से जारी प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर उनकी मेहनत और समर्पण को सराहा गया। दरभंगा डीआईजी बाबू राम ने इन सभी अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र सौंपे।

सम्मानित होने वाले अधिकारियों में एसपी विनय तिवारी के अलावा एएसपी संजय कुमार पांडेय, पूर्व मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, पूर्व मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व डीआईयू प्रभारी मुकेश कुमार, पूर्व नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, पूर्व इंस्पेक्टर कृष्णचंद्र भारती, अनिल कुमार, पूर्व बंगरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, पूर्व ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह, पूर्व मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार शामिल हैं। इसके अलावा, विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप, एसआई राजन कुमार, कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पूसा थानाध्यक्ष राहुल कुमार, ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम और डीआईयू शाखा में कार्यरत सिपाही अरविंद कुमार, अखिलेश कुमार, मिथिलेश कुमार, अविनाश कुमार सिंह और केशव कुमार को भी डीजीपी अवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर दरभंगा डीआईजी बाबू राम ने कहा, “यह सम्मान हमारे अधिकारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। इन पुरस्कारों से न केवल अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि अन्य कर्मियों को भी प्रेरणा मिलेगी।”

Leave a Comment