Samastipur Railway Junction : समस्तीपुर से आने-जाने वाली 15 ट्रेनें की गईं रद्द.

गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन की कमीशनिंग के चलते गोंडा कचहरी, मैजापुर और करनैलगंज स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से इस रेलखंड से गुजरने वाली 15 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इस असुविधा के बारे में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने विस्तृत जानकारी दी।

   

गोंडा-बुढ़वल रेलखंड पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए आवश्यक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण समस्तीपुर से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को निर्धारित तिथियों पर रद्द किया गया है। इस कार्य की वजह से 30 जून को गाड़ी संख्या 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल और गाड़ी संख्या 05531 रक्सौल आनंद विहार स्पेशल को रद्द किया गया है।

इसी तरह, एक जुलाई को गाड़ी संख्या 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल, गाड़ी संख्या 05532 आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल, गाड़ी संख्या 04058 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल, गाड़ी संख्या 04679 गुवाहाटी-एसवीडी कटरा स्पेशल, गाड़ी संख्या 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल, और गाड़ी संख्या 05575 सहरसा-सरहिंद स्पेशल का परिचालन भी रद्द रहेगा।

दो जुलाई को गाड़ी संख्या 04057 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल और गाड़ी संख्या 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस एक से तीन जुलाई तक रद्द रहेगी। तीन जुलाई को गाड़ी संख्या 05576 सरहिंद-सहरसा स्पेशल और गाड़ी संख्या 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल को रद्द किया गया है। पांच जुलाई को गाड़ी संख्या 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल और चार जुलाई को गाड़ी संख्या 05655 जम्मूतवी-गुवाहाटी स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।

   

Leave a Comment