समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक घटना ने सबका ध्यान खींचा, जब ग्रामीणों ने स्थानीय स्टेशन के पास एक बाइक पर संदिग्ध तरीके से घूम रहे दो युवकों को पकड़ लिया। युवकों की संदिग्ध गतिविधियों से सतर्क होकर ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवकों की पहचान हरैल गांव के निवासी मिथुन कुमार और सरायरंजन थाना क्षेत्र के तिसवारा निवासी धन्नु कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने जानकारी दी कि पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उनके पास से एक चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। यह मोबाइल हरैल के ही विश्वनाथ महतो का था, जिसकी चोरी की शिकायत पहले ही दर्ज कराई जा चुकी थी।
धन्नु कुमार फिलहाल अपने बहनोई के घर भदैया पौतीपार गांव में रह रहा था। पुलिस ने दोनों युवकों के पास से न सिर्फ चोरी का मोबाइल बल्कि बिना नंबर की बाइक भी जब्त कर ली है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।