Samastipur News : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ही ध्रुव गामा वार्ड-2 निवासी अकलू महतो के 24 वर्षीय बेटे विजय कुमार के रूप में हुई है। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क पर कल्याणपुर हाईस्कूल के पास की जहां पिकअप की ठोकर से उसकी मौत हो गई।

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए समस्तीपुर – दरभंगा मार्ग को जाम कर दिया। वहीं घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा – बुझाकर सड़क जाम हटवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई अजय कुमार ने कहा कि मेरा भाई पिकअप चलाकर जीवन-यापन करता था। बीते 18 अप्रैल को ही उसकी शादी हुई थी। वह आज बाइक से ध्रुवगामा गांव से अपने ससुराल कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ही रुपौली जा रहा था।

इस दौरान समस्तीपुर की ओर से जा रहे एक पिकअप ने उसे सामने से ठोकर मार दी। जिसके बाद वह जख्मी होकर सड़क पर गिर गया। जिसके बाद पिकअप चालक उसे कुचलते हुए निकल गया। इस घटना के बाद पिकअप चालक वहीं सड़क किनारे पिकअप छोड़कर फरार हो गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया।


इस मामले में सदर डीएसपी-2 विजय महतो ने कहा कि पिकअप की ठोकर से युवक की मौत हुई है। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को जब्त कर लिया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फरार चालक की तलाश की जा रही है।


