Bihar

Bihar Politics : बड़ी खबर ! तेज प्रताप यादव ने बदला पार्टी का झंडा, हसनपुर नहीं इस सीट से लड़ेंगे चुनाव.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Politics : बड़ी खबर ! तेज प्रताप यादव ने बदला पार्टी का झंडा, हसनपुर नहीं इस सीट से लड़ेंगे चुनाव.

 

Bihar Politics : बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने महुआ मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं महुआ में मेडिकल कॉलेज देखने आया था। हमने चुनाव में वादा किया था कि मेडिकल कॉलेज देंगे। मैं जो वादा करता हूँ उसे निभाता भी हूँ। आपको बता दें कि पार्टी और परिवार छोड़ने के बाद पहली बार जनता के बीच पहुँचे तेज प्रताप यादव ने महुआ पहुँचते ही हरे रंग की टोपी और सिर पर पगड़ी पहनकर रोड शो भी किया।

 

तेज प्रताप यादव ने राजद के झंडे से दूरी बनाई : इस दौरान तेज प्रताप यादव ने राजद के झंडे और बैनर का इस्तेमाल नहीं किया। दरअसल, वह तेज प्रताप यादव टीम नाम से अपनी एक संगठित टीम चला रहे हैं। इस दौरे के दौरान तेज प्रताप टीम का झंडा नज़र आया। पार्टी और घर से निकाले जाने के बाद उन्होंने राजद के झंडे और बैनर का इस्तेमाल नहीं किया।

तेज प्रताप ने महुआ से चुनाव लड़ने के संकेत दिए : किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, इस सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि आने वाला समय बताएगा, लेकिन टीम तेज प्रताप यादव का झंडा लेकर घूमने पर उन्होंने कहा कि तेज प्रताप टीम के बारे में सबको पता है। क्या वह महुआ से चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि अगर जनता मांग करेगी तो उन्हें चुनाव लड़ना ही होगा।

 

 

तेज प्रताप यादव ने जिस तरह अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ का दौरा किया है और लोगों को जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है, उससे साफ़ हो गया है कि तेज प्रताप यादव ने अब महुआ से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। उन्होंने भले ही खुलकर बात न की हो, लेकिन उन्होंने फैसला जनता पर छोड़ दिया है। तेज प्रताप के सामने उनके समर्थक ‘महुआ का विधायक कैसा हो… तेज प्रताप यादव जैसा हो’ जैसे नारे लगा रहे थे।

तेजस्वी यादव के करीबी मुकेश रोशन हैं महुआ से विधायक :

महुआ का दौरा करके तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के करीबी विधायक मुकेश रोशन को बड़ी टेंशन दे दी है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्होंने अपने वादे के मुताबिक महुआ विधानसभा क्षेत्र को एक मेडिकल कॉलेज दिया है और नया दावा किया है कि अगर नई सरकार बनी तो महुआ को एक इंजीनियरिंग कॉलेज भी दिया जाएगा।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का संकेत दिया था, तो तेजस्वी यादव के करीबी विधायक मुकेश रौशन फूट-फूट कर रोने लगे थे। अब उन्होंने महुआ का दौरा भी शुरू कर दिया है और यह भी कह रहे हैं कि अगर महुआ की जनता चाहेगी तो मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा।