Samastipur

Samastipur MLA : रक्षा बंधन पर समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने लिया बहनों का आशीर्वाद, 400 से अधिक महिलाओं ने बांधी राखी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur MLA : रक्षा बंधन पर समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने लिया बहनों का आशीर्वाद, 400 से अधिक महिलाओं ने बांधी राखी.

 

शनिवार को रक्षा बंधन के पावन अवसर पर समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और बहनों से राखी बंधवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने चकनूर, पोखरैड़ा, सिलौत, पुनास और वाजितपुर का भ्रमण किया, जहां स्थानीय महिलाओं ने उन्हें राखी बांधकर स्नेह और आशीर्वाद दिया।

 

भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व

विधायक शाहीन ने कहा कि रक्षा बंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि भाई-बहन के अटूट विश्वास, प्रेम और संरक्षण का प्रतीक है। उन्होंने कहा – “राखी सिर्फ एक धागा नहीं है, यह उस भरोसे का प्रतीक है जो हमारी बहनों का हम पर है। उनके सपनों की रक्षा करना और उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखना ही मेरी प्राथमिकता है।”

भावनाओं और उत्साह का माहौल

कार्यक्रम के दौरान बहनों ने परंपरा के अनुसार विधायक को राखी बांधी, मिठाई खिलाई, तिलक लगाया और नारियल भेंट किया। दोनों हाथों में राखियों से लिपटे विधायक को देखकर माहौल भावनात्मक और उत्साहपूर्ण हो गया।

बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी

इस अवसर पर लगभग 400 से अधिक महिलाओं ने विधायक को राखी बांधकर अपनी शुभकामनाएं दीं। विधायक शाहीन ने भी सभी बहनों का आभार व्यक्त करते हुए उनके सुख, समृद्धि और सुरक्षा का संकल्प दोहराया।

नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी

इस मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद जिला महासचिव राकेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, पूर्व मुखिया शंभु पासवान, समाजसेवी रवि आनंद, राजद नेता ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, विमल पासवान, राजा कुमार और संदीप सरकार सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद थे।