समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बोचहा गांव में शनिवार को बाढ़ के पानी में डूबकर 4 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी प्रमोद राम के बेटे साहिल कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि साहिल अपने जन्म से ही अपने ननिहाल में रह रहा था, जहां उसका पालन-पोषण नाना योगेन्द्र राम और नानी द्वारा किया जा रहा था।

घर के बाहर खेलते-खेलते घटी दुर्घटना
ग्रामीणों के अनुसार, गंगा नदी के बाढ़ का पानी गांव में चारों ओर फैला हुआ है। शनिवार को साहिल अपने घर के दरवाजे पर खेल रहा था, तभी अचानक वह बाढ़ के पानी में गिर गया। काफी देर तक बच्चे के दिखाई न देने पर परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की। कुछ समय बाद दरवाजे के सामने पानी में उसका शव मिला।

पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही मोहिउद्दीन नगर थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि बच्चे की मौत गंगा नदी के बाढ़ के पानी में डूबने से हुई है।


तीन दिनों में तीन मौतें
गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र में बाढ़ के पानी में डूबने से यह तीसरी मौत है। लगातार बढ़ते बाढ़ के पानी ने गांव के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बच्चों पर विशेष निगरानी रखने की अपील की है।



