समस्तीपुर पुलिस ने चर्चित बैंक ऑफ महाराष्ट्र, काशीपुर डकैती कांड में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। घटना में संलिप्त अपराधियों के निशानदेही पर 264.770 ग्राम लूटा गया सोना और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 संजय कुमार पांडेय ने इस बरामदगी की जानकारी दी।

घटना का पृष्ठभूमि
7 मई 2025 को नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 6–7 अज्ञात अपराधियों ने आग्नेयास्त्र के बल पर दिनदहाड़े डकैती को अंजाम दिया था। अपराधियों ने बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 15,02,791 रुपये नकद, सोना, मोबाइल फोन और बैंक से संबंधित कागजात लूट लिए थे। इस मामले में नगर थाना कांड संख्या 113/25, धारा 310(2) भा.दं.सं. के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पुलिस की कार्रवाई और विशेष टीम
पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह के निर्देशन में, ASP संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम और बिहार STF, पटना की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम लगातार घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गए माल की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।

इस कार्रवाई के तहत न्यायालय के आदेशानुसार काराधीन अभियुक्त –

-
करमवीर कुमार उर्फ धर्मवीर कुमार उर्फ देशमुख भाई, पिता – बीरबहादुर सिंह, सा. खिलवत, थाना – विदुपुर, जिला – वैशाली
-
रविश कुमार, पिता – किशुनदेव सिंह, सा. मथुरा, थाना – विदुपुर, जिला – वैशाली
-
रणधीर कुमार उर्फ बबलू, पिता – स्व. रविन्द्र प्रसाद सिंह, सा. बेलसंडी, थाना – चकमेहसी, जिला – समस्तीपुर
-
दीपक कुमार उर्फ दीपक मुंशी, पिता – अशेश्वर प्रसाद राय, ग्राम – विनगामा, थाना – मोहनपुर, जिला – समस्तीपुर (वर्तमान पता – काशीपुर, थाना – नगर)
-
रमेश कुमार झा, पिता – राज कुमार झा, सा. जगदीशपुर, थाना – कर्पूरीग्राम (वर्तमान – आदर्शनगर, थाना – मुफ्फसिल)
-
अखिलेश राय उर्फ गोलाई राय उर्फ गोलू, पिता – नगीना राय, सा. तारा धमौन, थाना – पटोरी, जिला – समस्तीपुर
को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई।
निशानदेही पर बरामदगी
पूछताछ में करमवीर कुमार ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उसे हिस्से में लगभग 300 ग्राम सोना और एक लूटा गया मोबाइल मिला था। इसके अलावा, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुए रिलायंस ज्वेलर्स लूट से प्राप्त आभूषण बेचकर उसने एक सोने की चैन खरीदी थी। उसने यह भी बताया कि सोना और मोबाइल को अपने घर में जमीन खोदकर छुपा दिया था।
करमवीर की निशानदेही पर पुलिस ने 264.770 ग्राम सोना और लूटा गया एक मोबाइल फोन बरामद किया। बरामद सोने के आभूषणों में –
-
सोना जैसा पीला धातु का कंगन – 4 पीस
-
चूड़ी – 6 पीस
-
अंगूठी – 8 पीस
-
मंगलसूत्र – 3 पीस
-
हार – 1 पीस
-
चैन – 3 पीस
-
झुमका – 8 पीस
-
बाली – 4 पीस
शामिल हैं।
अब तक की कुल बरामदगी
विदित हो कि इस मामले में अब तक 12 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने गिरोह से कुल लगभग 3 किलो 45 ग्राम 612 मिलीग्राम सोना, 39,200 रुपये नकद, 3 लूटे गए मोबाइल, 8 अन्य मोबाइल, 4 पिस्तौल, 10 जिंदा गोलियां, 1 बैग, 2 मोटरसाइकिल, 1 कार और बैंक से संबंधित कागजात बरामद किए हैं।

