Samastipur : ऑनलाइन गेम की लत ने ली जान, समस्तीपुर के युवक ने नोएडा में 14वीं मंजिल से लगाई छलांग.

ऑनलाइन गेमिंग का आकर्षण युवाओं के बीच तेजी से बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसके परिणाम भी कई बार बेहद भयावह हो सकते हैं। समस्तीपुर के हसनपुर के सकरपुरा गांव के एक युवक ने ऑनलाइन गेम की लत के कारण आत्महत्या कर ली, जिससे गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। यह घटना इंटरनेट और गेमिंग के बढ़ते प्रभाव पर सवाल खड़े करती है।

   

समस्तीपुर जिले के सकरपुरा गांव के 18 वर्षीय प्रिंस कुमार ने, जो नोएडा में अपने परिवार के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था, 14वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। प्रिंस के परिवार के अनुसार, वह पढ़ाई में अच्छा और शांत स्वभाव का था, लेकिन उसे ऑनलाइन गेमिंग की लत लग गई थी।

आत्महत्या से पहले उसने अपनी बहन को एक संदेश भेजा, जिसमें उसने खुलासा किया कि वह ऑनलाइन गेम में तीस हजार रुपये गंवा चुका है। उसने अपने संदेश में लिखा कि वह अपनी इस आदत से छुटकारा नहीं पा सकता, और वह अपने परिवार के पैसों को इस तरह बर्बाद नहीं करना चाहता था। इसी पीड़ा और आत्मग्लानि में उसने यह घातक कदम उठाया।

 

प्रिंस प्रसिद्ध तबला वादक और समस्तीपुर महिला कॉलेज से अवकाश प्राप्त संगीत के प्रोफेसर रामनरेश राय का पौत्र था, और उसके पिता अभय राय भी तबला वादन के प्रशिक्षक हैं। परिवार के अनुसार, प्रिंस पढ़ाई के साथ-साथ संगीत में भी रुचि रखता था और कम मिलनसार था। छुट्टियों में जब वह गांव आता था, तो अधिकांश समय अपने घर पर ही बिताता था। प्रिंस के निधन से पूरे गांव में शोक व्याप्त है, और परिवार तथा ग्रामीणों के बीच उसके इस अचानक कदम से गहरा दुःख और पीड़ा है।

   

Leave a Comment