Samastipur : समस्तीपुर में सरकारी स्कूल को शिफ्ट करने पर आक्रोश.

समस्तीपुर शहर के वार्ड 33 के राजकीय प्राथमिक विद्यालय को बीएड कॉलेज परिसर से हटाकर उमवि मुसापुर बंगरा में स्थानांतरित करने का आदेश जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जारी किया है। इस आदेश के अनुसार, स्कूल के वर्तमान भवन को असुरक्षित माना गया है, और नया स्थान बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है। हालांकि, इस बदलाव से बच्चों के माता-पिता नाराज हैं। उनका कहना है कि बीएड कॉलेज परिसर में यह स्कूल 1996 से चल रहा है और बच्चों के लिए यह स्थान सुविधाजनक और सुरक्षित है।

   

गुरुवार को अभिभावकों ने विरोध स्वरूप बच्चों को नए स्थान पर नहीं भेजा और बीएड कॉलेज परिसर में ही जमे रहे। इसके कारण स्कूल में पढ़ाई और मध्याह्न भोजन बंद रहा। विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष एवं वार्ड 33 की पार्षद रूबी कुमारी ने इस फैसले के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी और जिलाधिकारी को आवेदन देकर आदेश को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्कूल शिफ्टिंग का आदेश वापस नहीं लिया गया, तो वे बच्चों के साथ शिक्षा भवन पर धरना देंगी। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को अब ताजपुर रोड पार कर लंबी दूरी तय करनी होगी, जो उनके लिए असुविधाजनक और असुरक्षित है।

 

अधिकारियों का कहना है कि स्कूल का वर्तमान स्थान भूमिहीन और भवनहीन है, जहां बच्चों के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। भोजन बनाने और पढ़ाई के लिए उचित भवन की कमी के कारण बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा के अनुसार, नए स्थान पर स्कूल स्थानांतरित करने का निर्णय बच्चों के हित में लिया गया है और अभिभावकों को इस बदलाव का समर्थन करना चाहिए।

   

Leave a Comment