Samastipur : समस्तीपुर में आवास सहायक पर रिश्वत मांगने का आरोप.

समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के जहांगीरपुर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने आवास सहायक पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है। लाभार्थियों का कहना है कि उन्हें अपने हक का घर पाने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है, जिससे उनके अधिकारों का हनन हो रहा है। इस मुद्दे को लेकर लाभार्थियों में आक्रोश है, और उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

   

जहांगीरपुर पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना के कई लाभार्थियों का कहना है कि उन्हें योजना के तहत मकान का लाभ पाने के लिए आवास सहायक द्वारा 20 हजार रुपये की मांग की जा रही है। लाभार्थियों में शामिल राधे महतो, रामाकांत ठाकुर, हरेंद्र कुमार सिंह, मनोज साहु और पिंकी देवी जैसे दर्जनों लोगों का आरोप है कि अगर वे राशि नहीं देंगे, तो उनका नाम आवास सूची से हटा देने की धमकी दी जा रही है।

 

लाभार्थियों का कहना है कि जो लोग राशि दे रहे हैं, उन्हें भले ही पक्का मकान हो या पूर्व में इस योजना का लाभ मिल चुका हो, फिर भी उनकी पेमेंट प्रक्रिया पूरी कर दी जा रही है। इससे पंचायत के जरूरतमंद और पात्र लाभार्थियों में गहरी नाराजगी है। इस गंभीर आरोप को लेकर लाभार्थियों ने बीडीओ विवेक रंजन को एक लिखित शिकायत सौंपते हुए आवास सहायक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। इसके अलावा, आवास सहायक के खिलाफ प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया गया। बीडीओ विवेक रंजन ने बताया कि उन्हें लाभार्थियों का आवेदन प्राप्त हुआ है और इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

   

Leave a Comment