Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में बच्चे के जन्म पर बधाइयां लेने पहुंचे किन्नरों व गृहस्वामी के बीच हुआ विवाद.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News: समस्तीपुर में बच्चे के जन्म पर बधाइयां लेने पहुंचे किन्नरों व गृहस्वामी के बीच हुआ विवाद.

 

समस्तीपुर : मुफस्सिल थानाक्षेत्र के रहीमपुर रुदौली गांव स्थित एक घर में रविवार को बच्चे के जन्म पर बधाइयां करने पहुंचे किन्नरों के द्वारा उपहार मांगने को लेकर गृहस्वामी से विवाद बढ़ गया. आक्रोश में गृहस्वामी के परिवार के लोगों ने पड़ोस के रहने वाले किन्नरों के ई-रिक्शा चालक के घर जाकर उसके एक नाबालिग बच्चे को घर से उठा लिया. ई रिक्शा चालक के मोबाइल फोन पर धमकी दी. गृहस्वामी का आरोप था कि पड़ोस के रहने वाले ई-रिक्शा ने जानबूझकर किन्नरों को उसके घर लेकर आया था. इसके बाद ई- रिक्शा और किन्नरों ने स्थानीय पुलिस थाना में आकर घटना की मौखिक शिकायत की. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिस मोबाइल नंबर से ई-रिक्शा चालक को धमकी दी गई थी, उस पर कॉल किया और बच्चे को अविलंब लेकर पुलिस थाना में आने की चेतावनी दी.

 

थोड़ी देर बाद गृहस्वामी और उसके परिवार के लोग बच्चे को सकुशल स्थानीय पुलिस के पास लेकर पहुंचे. जहां पहले से मौजूद किन्नर और आरोपित पक्ष आमने-सामने हो गये. बाद में पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाबुझा कर शांत कराया. स्थानीय जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप पर दोनों पक्षों ने पुलिस के समक्ष सुलह समझौता किया. पुलिस ने आगे भी दोनों पक्षों को आगे शांति व्यवस्था बनाये रखने की हिदायत दी. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह थानाक्षेत्र के रहीमपुर रुदौली गांव में वार्ड 12 में कारी साहब के घर एक बच्चे के जन्म पर किन्नर समाज के कुछ लोग ई रिक्शा से बधाइयां करने उसके घर पहुंचे. जहां किन्नरों के उपहार मांगने पर गृहस्वामी से विवाद बढ़ गया. किन्नरों के साथ उसका ई-रिक्शा चालक रहीमपुर रुदौली मुहल्ला का मो. आशीष भी था. वह गृहस्वामी के पड़ोस में ही रहता है. गृहस्वामी के जाने के बाद आक्रोश में गृहस्वामी के परिवार के कुछ लोग ई रिक्शा चालक के घर जाकर उसके नाबालिग बच्चे को जबरन उठाकर अपने घर ले आये.

गृहस्वामी का आरोप है कि ई-रिक्शा चालक जानबूझकर किन्नरों को उसके घर लेकर आया था. जबकि, ई-रिक्शा चालक ने बताया कि वह पिछले कई साल से किन्नरों के ई रिक्शा चालक का काम कर रहा है. बच्चे के जन्म या खुशी के अवसर पर घर-घर जाकर बधाइयां लेते हैं. घटना के बाद ई-रिक्शा चालक ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर ई-रिक्शा चालक को सुपुर्द कर दिया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मामले में हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद दोनों पक्ष ने सुलह समझौता किया. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्ष के द्वारा घटना की मौखिक शिकायत मिली थी. मामला दोनों पक्ष के आपसी विवाद का है. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. आगे आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.