Bihar

Bihar 12th Admission: इंटर में नामांकन के लिए कल जारी होगी तीसरी मेधा सूची, आठ अगस्त तक चलेगी प्रवेश की प्रक्रिया

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar 12th Admission: इंटर में नामांकन के लिए कल जारी होगी तीसरी मेधा सूची, आठ अगस्त तक चलेगी प्रवेश की प्रक्रिया

 

Bihar Inter Admission 2024 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट (सत्र 2024-26) में नामांकन के लिए सोमवार को तीसरा मेरिट लिस्ट जारी करेगा। साथ ही मेरिट लिस्ट जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सूची में शामिल विद्यार्थी पांच से आठ अगस्त तक नामांकन लेंगे।

   

अगर वे उक्त निर्धारित अवधि में नामांकन नहीं कराते हैं तो उनका अभ्यर्थित्व रद्द कर दिया जाएगा। तीसरी सूची के बाद ओएफएसएस के माध्यम से कोई अन्य चयन सूची जारी नहीं की जाएगी। परीक्षा समिति ने कहा है कि तीसरी सूची में कुछ अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो सका है, क्योंकि उनके द्वारा नामांकन के लिए शिक्षण संस्थानों का जो विकल्प भरा गया था, उनमें से उनके अंक प्रतिशत के आधार पर दिए गए विकल्प में संभव नहीं हुआ।

विद्यार्थियों से लिया गया था 350 रुपये शुल्क
नामांकन करने के लिए आवेदन करते समय विद्यार्थियों से 350 रुपये शुल्क लिया गया था। बोर्ड ने सभी संस्थानों से कहा है कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सूची के नामांकन के बाद कुल जितने विद्यार्थी का नामांकन उनके संस्थानों में होगा, उन सभी विद्यार्थियों की कुल संख्या के आधार पर दो सौ रुपये प्रति नामांकित विद्यार्थी की दर से कुल राशि समिति उन संस्थानों को भेज देगी।

पांच से आठ अगस्त तक विद्यार्थियों का नामांकन- परीक्षा समिति
परीक्षा समिति ने कहा है कि तीसरी सूची के आधार पांच से आठ अगस्त तक विद्यार्थियों का नामांकन होना आवंटित संस्थानों में किया जाना है। अत: संबंधित संस्थान के प्रधान इस बात का ध्यान रखेंगे कि नामांकित विद्यार्थियों की सूची ओएफएसएस वेबसाइट के संस्थान लॉग-इन कर पांच से आठ अगस्त तक निश्चित रूप अपडेट करते रहेंगे। किसी तरह की पेरशानी होने पर हेल्पलाइन संख्या 0612-2230009 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment