Samastipur

Samastipur News: सीएचसी मोहिउद्दीननगर में ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर का हुआ शुभारंभ.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News: सीएचसी मोहिउद्दीननगर में ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर का हुआ शुभारंभ.

 

मोहिउद्दीननगर : नवजात बच्चों को स्तनपान करने वाली माताओं की समस्या समाधान करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी के जच्चा-बच्चा वार्ड में ब्रेस्ट फीडिंग यूनिट का निर्माण करवाया है. जिसका शुभारंभ रविवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साधना आनंद ने किया. इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि बच्चों के लिए मां का दूध अमृत है. सेहत के दृष्टिकोण से इस दूध में कई तरह की ऐसी पौष्टिकता समाहित होती है, जो बच्चे के जीवन में समग्र विकास निर्धारित करती है. स्वास्थ्य प्रबंधक फजले रब ने कहा कि आज भी सार्वजनिक रूप से स्तनपान कराने में महिलाएं काफी असहज महसूस करती हैं.

 

अस्पताल में आने वाली महिलाएं स्तनपान कराने में झिझकती हैं. यह कॉर्नर इन महिलाओं के लिए सौगात है. बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने कहा कि ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर के माध्यम से माताएं अपने नवजात शिशुओं को सुरक्षित माहौल में स्तनपान करवा सकती है एवं बच्चों की देखरेख कर सकती है. इस दौरान अस्पताल परिसर को दूध की बोतल से मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया. विश्व स्तनपान दिवस के मद्देनजर आशा व एएनएम एवं को स्तनपान के महत्व के संदर्भ में महिलाओं के बीच जागरूकता अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर बीएमसी अजय कुमार सिंह, सुनीता देवी, कृष्णा कुमारी, निर्मला देवी, नीतू कुमारी, कविता देवी, बेबी देवी, शांति देवी, रूपम देवी, राखी कुमारी, मंजूर आलम, राजू गुप्ता मौजूद थे.