Rojgar Mela : समस्तीपुर में बिहार श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में ज़िला नियोजनालय द्वारा एक दिवसीय जिलास्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी का स्वागत पौधा दे कर किया।

जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि शहर के होली मिशन स्कूल कंपाउंड में नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के कुल 28 कंपनियों ने भाग लिया। इस दौरान मेले में हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, आईटीआई और डिप्लोमा पास 2000 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए। जिनमें नियोजकों के द्वारा जिनमें नियोजकों के द्वारा कुल 1588 अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट किया गया। इसमें से 423 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया।

इस दौरान मेला में उपस्थित पदाधिकारियों ने अभ्यर्थियों को नियोजन व कौशल विकास के लिए मार्गदर्शन दिया। मेला में युवाओं को राज्य सरकार के विभागों के द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके लिए मेला प्रांगण में विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए थे।


इससे पूर्व जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी का स्वागत पौधा दे कर किया। इसके बाद कुशल युवा के छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत स्वागत गान से किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम के सर्टिफिकेट का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर मो. नियाजुद्दीन जिला मत्स्य पदाधिकारी समस्तीपुर, सुमित कुमार सिंह जिला नियोजन पदाधिकारी समस्तीपुर, मनोज कुमार, जेल कारखाना निरीक्षक समस्तीपुर, राजीव कुमार एवं राकेश कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी समस्तीपुर मौजूद थे।