Samastipur News : समस्तीपुर जिला फेयर प्राइस डीलर्स संघ ने अपनी 8 सूत्री मांग पत्र विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को सौंपा। विधायक ने कहा कि डीलर संघ द्वारा आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है, वह पूरी तरह से जायज मांग है। उन्होंने संघ को अपेक्षित पहल का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर विभागीय मंत्री को पत्र के माध्यम से भी अवगत कराएंगे तथा पटना जाकर भी खुद मिलकर मांगों पर अमल करने की बात करेंगे।

उन्होंने कहा किउन्होंने कहा कि सरकार को बिहार पीडीएस डीलर्स एसोसिएशन से वार्ता करने की जरूरत है। उनकी सभी मांगे जायज है l पश्चिम बंगाल में भी डीलरों की मांग सुनी गई है। यहां भी सरकार को सुननी चाहिए। लेकिन बिहार की तानाशाह और संवेदनशून्य सरकार कुंभकर्णी निंद्रा में है। राजद विधायक ने शिष्टमंडल को भरोसा दिलाया कि इस मामले को लेकर संबंधित मंत्री एवं विभाग के वरीय अधिकारियों को पत्राचार किया जाएगा एवं उनसे संपर्क कर इस ओर अपेक्षित पहल करने का आग्रह किया जाएगा। साथ ही आगामी विधानसभा सत्र में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से सदन में उठाया जाएगा।

बता दें कि सरकार के जन वितरण विक्रेताओं के विरोधी रवैया से राज्य के 55000 विक्रेता अपने आठ सूत्री मांगों को लेकर एक फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। जिसके कारण जिले में सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों पर उठाव और वितरण कार्य पूरी तरह ठप है। इस हड़ताल से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को कठिनाइयों को सामना करना पड़ रहा है। सरकार को जनहित में अविलंब पहल करनी चाहिए।


इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष भोला प्रसाद गुप्ता, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद महासचिव मो. परवेज आलम, जिला राजद महासचिव राकेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ के नेता राम बहादुर राय, उमेश नारायण ठाकुर, जीवछ महतो, वीरेन्द्र प्रसाद सिंह, वैद्यनाथ झा आदि मौजूद थे।
