Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों ने काटा केक.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों ने काटा केक.

 

 

समस्तीपुर के सिंधिया खुर्द गांव स्थित एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में रविवार को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर एसके मंडल ने दीप जलाकर की। इसके बाद फिजियोथेरेपी विभाग के छात्र-छात्राओं ने 11 किलो का केक काटकर इस विशेष दिन का उत्सव मनाया।

   

कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, और अतिथियों का स्वागत गणेश वंदना और स्वागत गान से किया गया। डॉ. एसके मंडल ने अपने संबोधन में फिजियोथेरेपी के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह चिकित्सा पद्धति आज के दौर में स्वास्थ्य क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुकी है।

संस्थान के छात्रों ने फिजियोथेरेपी के विभिन्न पहलुओं पर अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रकाश डाला। इसमें आधुनिक तकनीकों और इसके लाभों को विस्तार से समझाया गया। छात्रों ने केस स्टडीज के माध्यम से यह भी बताया कि किस प्रकार फिजियोथेरेपी से कई बीमारियों और चोटों से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाई जाती है। इस अवसर पर कुछ शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए फिजियोथेरेपी के महत्व पर जोर दिया।

संस्थान के प्रिंसिपल गणेश ने कहा कि फिजियोथेरेपी केवल चोट या शारीरिक दर्द के इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में भी सहायक है। इस मौके पर छात्रों ने जागरूकता रैली भी निकाली, जिसमें उन्होंने पोस्टर, बैनर और स्लोगन के माध्यम से फिजियोथेरेपी के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।

Leave a Comment