Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में भाकपा माले सांगठनिक सेल की बैठक, दो दिवसीय प्रदर्शन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर में भाकपा माले सांगठनिक सेल की बैठक, दो दिवसीय प्रदर्शन.

 

समस्तीपुर जिले में भाकपा माले द्वारा चलाए जा रहे “हक दो-वादा निभाओ” अभियान को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। यह अभियान सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के बाद सरकार द्वारा घोषित 2 लाख रुपये की सहायता राशि, 72 हजार रुपये से कम आय प्रमाण-पत्र और भूमिहीनों को आवासीय जमीन व पक्का मकान देने की मांग को लेकर चलाया जा रहा है।

 

रविवार को मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में आयोजित जिला सांगठनिक सेल की बैठक में जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि 27 और 28 सितंबर को अंचल और प्रखंड मुख्यालयों पर एक बार फिर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में लोगों का अच्छा समर्थन मिला था और अब दूसरे चरण के लिए तैयारियां की जा रही हैं।

बैठक की अध्यक्षता जिला संगठन प्रभारी फूलबाबू सिंह ने की। इस अवसर पर ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, माले के विभिन्न प्रखंडों के सचिव, किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार, आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज, और आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार सहित कई अन्य नेताओं ने भी भाग लिया। वक्ताओं ने गरीबों के लिए 72 हजार रुपये से कम आय प्रमाण-पत्र की प्रक्रिया में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और कहा कि भाकपा माले गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान नेताओं ने कहा कि सरकारी दफ्तरों में गरीबों को आय प्रमाण पत्र देने में अनावश्यक कठिनाई पैदा की जा रही है, जिससे उन्हें उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। आंदोलन के अगले चरण की शुरुआत 27 सितंबर से की जाएगी।