Samastipur News: समस्तीपुर से तेजस्वी यादव शुरू करेंगे आभार यात्रा, कल पहुंचेंगे समस्तीपुर.

समस्तीपुर के कर्पूरी आश्रम स्थित राजद कार्यालय में रविवार को पूर्व विधायक और प्रदेश प्रवक्ता एज्या यादव ने जानकारी दी कि 10 सितंबर से तेजस्वी यादव की आभार यात्रा समस्तीपुर जिले से शुरू हो रही है। इस यात्रा के तहत तेजस्वी यादव दो दिन तक जिले में रुककर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

   

राजद प्रवक्ता ने बताया कि उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्र—उजियारपुर, मोहिउद्दीन नगर, सरायरंजन, मोरवा और विभूतिपुर—के कार्यकर्ता इस संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा, 11 सितंबर को समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्र—समस्तीपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, रोसरा और हायाघाट—के पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

प्रवक्ता एज्या यादव ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में भले ही सीटों की संख्या कम रही हो, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल का वोट प्रतिशत पहले से बेहतर हुआ है। उन्होंने बिहार की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब की तस्करी बढ़ी है, और हाल ही में पटोरी में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बिहार में हो रहे भ्रष्टाचार पर भी सवाल उठाए, कहा कि राज्य में पुलों और सड़कों की स्थिति दयनीय हो गई है, और यहां तक कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। उन्होंने लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उस समय रेल दुर्घटनाएं बेहद कम होती थीं, जबकि मौजूदा सरकार में 85 दिनों में 29 रेल हादसे हो चुके हैं।

 

एज्या यादव ने तेजस्वी यादव के कामों की सराहना करते हुए बताया कि उन्होंने साढ़े चार लाख नौकरियां दी हैं और जातीय जनगणना जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को मजबूती से उठाया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की सकारात्मक राजनीति से बिहार के युवाओं में उम्मीद की किरण जगी है।

समस्तीपुर जिला अध्यक्ष रोमा भारती ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन करते ही नीतीश कुमार पूरी तरह से उनके नियंत्रण में आ गए हैं। कार्यक्रम में अन्य प्रमुख राजद नेता, जैसे राजेश्वर प्रसाद महतो, प्रेम प्रकाश शर्मा, राजेंद्र भगत, अशोक यादव, संजय नायक और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

 

 

   

Leave a Comment