Samastipur News: समस्तीपुर में तीन दिनों से लोग गर्मी से परेशान, तापमान में हुई करीब 3 डिग्री बढ़ोतरी.

जिले में पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद बीते तीन दिनों से अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस के आसपास वृद्धि दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार जिले में अभी एक-दो दिनों में वर्षा की अधिक संभावना नहीं जतायी गई है। इस कारण लोगों को अभी इस गर्मी व उमस से निजात के लिए इंतजार करना होगा। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 19 अगस्त राज्य के उत्तर-मध्य एवं पश्चिम भागों के एक या दो स्थानों मे मेघगर्जन व वज्रपात होने की संभावना और इस दौरान पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज और सीवान जिलों के एक या दो स्थानों में भारी वर्षा होने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

   

वहीं 20 अगस्त को राज्य के उत्तर-पश्चिम एवं दक्षिण भागों के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन व वज्रपात तथा 21 अगस्त को मधुबनी व अन्य कुछ जिलों के एक या दो स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 22 अगस्त को दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा जिलों के एक या दो स्थानों में भारी वर्षा होने की संभावना है और इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहते हुए 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, दूसरी ओर न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम रहते हुए 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वर्तमान मौसम परिस्थितकी सब्जियों की पौधशाला में आद्रगलन (डेम्पिग ऑफ) रोग के विस्तार के लिए अनुकूल है। यह एक कवक द्वारा फैलने वाला मृदा जनित रोग है, जिसमें पौधशाला के नवजात अंकुरित पौध के तने जड़ के ऊपर भूमि के पास से सड़ जाते है और पौध मर जाते हैं। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा पूसा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी 21 अगस्त तक का मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने का अनुमान है। अभी एक-दो दिनों तक वर्षा की संभावना कम है। 19 अगस्त के बाद वर्षा में वृद्धि होने का अनुमान है। तराई के क्षेत्र में जैसे-पूर्वी चम्पारण एवं पश्चिमी चम्पारण में थोड़ी अधिक वर्षा हो सकती है।

   

Leave a Comment